Olx Par Purana Saman Kaise Beche Ya Kharide

अपना सामान OLX पर बेचें ! (Earn 10,000 Part-time)

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते हैं , हालांकि उन्हें बहुत सारे तरीके मिल भी जाते हैं । लेकिन वो सब तरीके को अपना कर पैसा कमाना उतना आसान नहीं हैं ।

ऐसा इसलिए होता है की उन्हें online earning के बारे में knowledge नहीं होती जैसे :-

SEO, Adsense ,blog के बारे में जानकारी होनी चाहिए  हर व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाता इसलिए उन्हें online पैसा कमाने में कठिनाई होती हैं ।

लेकिन , और सभी के मुकाबले Olx से पैसा कमाना थोड़ा बहुत आसान हैं , यदि किसी व्यक्ति को internet के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी नहीं भी है तो वो भी Olx से पैसा कमा सकता हैं ।

Olx से हर महीने 10000 कैसे कमाए ?

यदि आप Olx से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको दो चीजों के बारे में अच्छा जानकारी होनी चाहिए ।

तभी आप Olx के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं । यदि आप वो दो चीजों के बारे में नहीं जानते तो पहले उससे संबंधित जानकारी हासिल कर लें ।

1. आपको सबसे पहले Product quality test के बारे में अच्छी knowledge होनी चाहिए ।

2. लोगों से बात कैसे करते हैं इसका तरीका पता होना चाहिए ।

यदि आप Olx से पैसा कमाना चाहते है तो आपको ये Basic knowledge सीखनी पड़ेगी अपना buisness स्टार्ट करने से पहले ।

चूँकि आपके पास ये दोनों Skill नहीं है तो आप Olx से पैसे नहीं कमा सकते ।

यदि ऊपर दिए गए दोनों के बारे में basic जानकारी आपको अच्छी तरह से है तो आप Olx से हर महीने 10000 कमा सकते हैं ।

कैसे कमाए Olx से पैसे ?

Olx पे पहले सिर्फ और सिर्फ सामान ख़रीदा और बेचा जाता था लेकिन जैसे – जैसे इसकी लोकप्रियेता बढ़ती गई ।

वैसे ही olx की service भी बढती गई । आज के तारीख में olx के कुल 11 service मौजूद है , जिनपे अभी कुल 23,09,386 ads पोस्ट किया  जा चुका है।

इसी से आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितना बड़ा marketplace है , olx की ख़ास बात यह है की इसमें हर type के पुराने सामान मिल जाते है वो भी सस्ते दामों में  जैसे :- computer, book, mobile इत्यादि ।

आप यहाँ से इन सभी सामान को सस्ते में खरीद कर और अपने रेगुलर customer को थोड़ा दाम बढ़ा कर बेच सकते हैं ।

यदि आप ये सोच रहे हैं की हम सस्ते दामों में सामान कैसे खरीद सकते है तो मैंने आपको पहले ही जानकारी दे दिया हैं की आपको बात करने का तरीका आना चाहिए ।

जितना अच्छे तरीके से आप बात करेंगे उतना ही सस्ता में आप सामान खरीद सकते हैं ।

हालांकि ,शुरू में आपको ये काम करने में कुछ दीकतों का सामना करना पर सकता है । लेकिन जब आप ये buisness समझ जाएंगे तो आपको ये बिलकुल आसान लगेगा ।

Example के तौर पर यदि आपके पास hardware या किसी भी चीज का शॉप है तो आप olx पर अपना account बना कर लोगों को service दे सकते हैं और पहले से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।

Leave a Comment