Future Continuous Tense
- वे जरुरतमंदो को रक्तदान कर रहे होंगे ।
- पुलिस चोर को पकड़ रही होगी |
- मोदी इस साल इलेक्शन लड रहे होंगे ।
- आसमान में सूरज चमक रहा होगा |
- लडके नदी में स्नान कर रहे होंगे ।
- वह लडकी टोकरियां बेच रही होंगी ।
- राम रोज़ाना अपनी छत पर पतंग उडा रहा होगा ।
- किसान खेत जोत रहे होंगे ।
- लड़कियाँ अपना गृह कार्य ठीक से कर रही होंगी ।
- हम रामायण देख रहे होंगे ।
- They will be donating blood to the needy.
- The police must be catching the thief.
- Modi will be contesting elections this year.
- The sun will be shining in the sky.
- The boys would be taking a bath in the river.
- That girl will be selling baskets.
- Ram will be flying kites on his roof everyday.
- Farmers must have been plowing the fields.
- The girls will be doing their homework properly.
- We will be watching Ramayana.
- राष्ट्रपति जी स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे होंगे ।
- श्याम स्नान नहीं कर रहा होगा ।
- अच्छे बच्चे सडक पर नहीं खेल रहे होंगे ।
- प्रेरणा अपना पाठ याद नहीं कर रही होगी ।
- मेरे पिता क्रेडिट कार्ड नहीं रख रहे होंगे ।
- मेरी मित्र मुझे पत्र नहीं लिख रही होगी ।
- शेर पेड पर नहीं चढ रहा होगा ।
- सोहन हमारे घर नहीं आ रहा होगा ।
- वह लडका पतंग नहीं उडा रहा होगा ।
- चपरासी स्कूल की घन्टी नहीं बजा रहा होगा ।
- The President will not be giving a speech on the stage.
- Shyam will not be taking bath.
- Good children will not be playing in the street.
- Prerna will not be remembering her lesson.
- My father will not be holding a credit card.
- My friend will not be writing me a letter.
- The lion will not be climbing the tree.
- Sohan will not be coming to our house.
- The boy will not be flying the kite.
- The peon will not be ringing the school bell.
- क्या पहाड़ो में ठंडी हवा चल रही होगी ?
- क्या तुम बगीचे में जा रही होंगे ?
- क्या माधुरी मधुर गीत गा रही होगी ?
- क्या सब छात्र कक्षा में शोर मचा रहे होंगे ?
- क्या सभी पंछी आकाश में उड रहे होंगे ?
- क्या मछली पानी में तैर रही होगी ?
- क्या खिलाडी मैदान में क्रिकेट खेल रहे होंगे ?
- क्या ऋतिक अपनी मम्मी से फोन पर बातचीत कर रहा होगा ?
- क्या सुनार सोने की चेन बना रहा होगा ?
- क्या बढई एक सुन्दर अलमारी बना रहा होगा ?
- Will a cold wind be blowing in the mountains?
- Will you be going to the garden?
- Will Madhuri be singing a melodious song?
- Will all the students be making noise in the class?
- Will all the birds be flying in the sky?
- Will the fish be swimming in the water?
- Will the players be playing cricket in the field?
- Will Hrithik be talking to his mother on the phone?
- Will the goldsmith be making the gold chain?
- Will the carpenter be making a beautiful wardrobe?
- क्या अल्का एक मधुर गीत नहीं गा रही होगी ?
- क्या तुम अब अस्पताल नहीं जा रही होगे ?
- क्या ये विद्यार्थी अपने गुरू का सम्मान नहीं कर रहे होंगे ?
- क्या आसमान में सूरज नहीं चमक रहा होगा ?
- क्या वह अँग्रेज़ी नहीं पढ़ रही होगी ?
- क्या तुम नहीं लड़ना चाह रहे होगे ?
- क्या ये लड़कियां क्रिकेट नहीं खेलना चाह रही होंगी ?
- क्या वह स्कूल नहीं जा रहा होगा ?
- क्या तुम लोग क्रिकेट नहीं खेल रहे होगे ?
- क्या सूर्य पस्चिम से नहीं निकल रहा होगा ?
- Will Alka not be singing a melodious song?
- Won’t you be going to the hospital now?
- Will these students not be respecting their teacher?
- Will the sun not be shining in the sky?
- Will she not be studying English ?
- Wouldn’t you like to fight?
- Would these girls not want to play cricket?
- Will he not be going to school ?
- Will you not be playing cricket?
- Will the sun not be rising from the west?
- बाघ कहाँ रह रहा होगा ?
- राज को कौन पढा रहा होगा ?
- तुम अपना गृह कार्य कैसे खत्म कर रहे होगे ?
- आप रात को कौन सा धारावाहिक देख रहे होगे ?
- राधा स्कूल कब जा रही होगी ?
- गिलहरी पेड पर क्यों चढ रही होगी ?
- तुम अब क्या चाह रहे होगे ?
- तुम सुबह सुबह क्या कर रहे होगे ?
- वह उसे इस तरह क्यों देख रही होगी ?
- पंकज वहां रोजाना क्या कर रहा होगा ?
- तुम कल अस्पताल क्यों नहीं जा रहे होगे ?
- ये विद्यार्थी अपने गुरू का सम्मान क्यों नहीं कर रहे होंगे ?
- तुम किससे नहीं लड़ना चाह रहे होगे ?
- तुमको कौन नहीं जान रहा होगा ?
- वॉलीबॉल कौन नहीं खेल रहा होगा ?
- वह अब यहाँ क्यों नहीं आ रहा होगा ?
- तुम वहां किसे नहीं जान रहे होगे ?
- राधिका कब स्कूल नहीं जा रही होगी ?
- ईशा, यश और रंजन कब गृहकार्य कर रहे होंगे ?
- हम क्यों झूठ बोल रहे होंगे ?
- Where will the tiger be living?
- Who will be teaching Raj?
- How will you be finishing your homework?
- Which serial will you be watching at night?
- When will Radha be going to school?
- Why will the squirrel be climbing on the tree?
- What would you like now?
- What will you be doing in the morning?
- Why would she be looking at him like this?
- What will Pankaj be doing there everyday?
- Why won’t you be going to the hospital tomorrow?
- Why would these students not be respecting their guru?
- With whom would you not want to fight?
- Who would not know you?
- Who will not be playing Volleyball?
- Why will he not be coming here now?
- Who do you not know there?
- When will Radhika not be going to school?
- When will Isha, Yash and Ranjan be doing homework?
- Why would we be lying?
- अमृत अपना पाठ याद कर रहा होगा।
- निहारिका एक मधुर गीत गा रही होगी ।
- हिमांशु घर जा रहा होगा।
- वे वाटर पार्क जा होंगे ।
- मैं सभी पुस्तक पढ़ रहा होऊंगा
- पुष्कर सड़क पर दौड़ रहा होगा।
- तुम एक पत्र भेज रहे होंगे ।
- हम वीडियो गेम खेल रहे होंगे ।
- वह झूठ नही बोल रही होगी ।
- लता एक मधुर गाना नही गा रही होगी ।
- वह एक पत्र नही लिख रही होगी ।
- मैं अपना काम नही कर रहा होऊंगा ।
- वह छुपम छुपाई नही खेल रहा होंगे ।
- सीता और राधा एक मधुर गीत गा रही होंगी ।
- तुम एक कार नही खरीद रहे होंगे ।
- तुम कब स्कूल नही जा रहे होंगे ।
- क्या शनि घर जा रहा होगा ?
- क्या वे तीनो खाना खा रहे होंगे ?
- क्या राजा किताब पढ़ रहा होगा ?
- क्या अनुराग घर नही आ रहा होगा ?
- क्या वह एक पत्र नही पढ़ रहा होगा ?
- क्या हम खो खो नही खेल रहे होंगे ?
- क्या वह सड़क पर ध्यान से चल रहा होगा ?
- क्या तुम्हारी दादी माँ तुमसे प्रेम कर रही होंगी ?
- तुम रोज स्कूल क्यों नही जा रहे होंगे ?
- वह यहां क्यों नहीं आ रहे होंगे ?
- हम खो खो क्यों नहीं खेल रहे होंगे ?
- वह सड़क पर क्यों नहीं दौड़ रहे होंगे ?
- तुम कौन-सी पुस्तक खरीद रहे होंगे ?
- रोहन रोज रोज कहाँ जा रहा होगा ?
- वे कितनी पेंसिलें खरीद रहा होगा ?
- तुम्हारे घर कौन आ रहा होगा ?
- तुमको कौन नहीं जान रहा होगा ?
- वॉलीबॉल कौन नहीं खेल रहा होगा ?
- वह अब यहाँ क्यों नहीं आ रहा होंगे ?
- राम सोहन के साथ घूमने कब नहीं जा रहा होगा ?
- क्या वह एक नहीं पत्र लिख रहा होगा ?
- हम रोज क्यों नहीं नहा रहे होंगे?
- क्या अच्छे बच्चे हमेशा सच नहीं बोल रहे होंगे ?
- क्या सोहन नहीं नहा रहा होगा ?
- वह झूठ क्यों नहीं बोल रहा होगा ?
- क्या वह बाजार में सामान बेचने नहीं जा रहा होगा ?
- क्या तुम रोज चाय नहीं पी रहे होंगे ?
- क्यों राजन लालू की दुकान से रोज सामान नहीं खरीद रहा होगा ?
- क्या रोहित रोज नहीं दौड़ रहा होगा ?
- क्या सुरेश रोज काम नहीं कर रहा होगा ?
- आकाश मॉल में क्या काम कर रहा होगा |
- राहुल कपडे धो रहा होगा |
- क्या आप टीवी देख रहे होंगे ?
- क्या वह बर्तन नहीं धो रही होगी ?
- Amrit will be remembering his lesson.
- Niharika will be singing a melodious song.
- Himanshu will be going home.
- They will be going to the water park.
- I will be reading all the book.
- Pushkar will be running on the road.
- You will be sending a letter.
- We will be playing video games.
- She would not be lying.
- Lata will not be singing a melodious song.
- She will not be writing a letter.
- I will not be doing my work.
- He must not have been playing hide and seek.
- Sita and Radha will be singing a melodious song.
- You will not be buying a car.
- When will you not be going to school?
- Will Shani be going home?
- Will they all be eating food?
- Will Raja be reading the book?
- Will Anurag not be coming home?
- Will he not be reading a letter?
- Shall we not be playing kho kho ?
- Will he be walking carefully on the road?
- Will your grandmother be loving you?
- Why will you not be going to school everyday ?
- Why will he not be coming here?
- Why will we not be playing kho kho?
- Why will he not be running on the road?
- Which book will you be buying?
- Where will Rohan be going everyday?
- How many pencils will they be buying?
- Who will be coming to your house?
- Who would not know you?
- Who will not be playing Volleyball?
- Why will he not be coming here now?
- When will Ram not be going for a walk with Sohan?
- Will he not be writing a letter?
- Why will we not be taking bath everyday?
- Aren’t good kids always telling the truth?
- Will Sohan not be taking a bath?
- Why would he not be lying?
- Will he not be going to sell the goods in the market?
- Will you not be drinking tea everyday ?
- Why will Rajan not be buying goods from Lalu’s shop everyday?
- Will Rohit not be running everyday?
- Will Suresh not be working everyday?
- What will be working in Aakash Mall?
- Rahul will be washing clothes.
- Will you be watching TV?
- Will she not be washing the dishes?