Past Perfect Continuous Tense
1. वे दस वर्षो से जरुरतमंदो को रक्तदान कर रहे थे।
2. पुलिस कल से चोर को पकड़ रही थी ।
3. मोदी 5 साल से इलेक्शन लड रहे थे ।
4.सूरज हमेशा से आसमान में चमकता रहा था
5. लडके पिछले 5 दिन से नदी में स्नान कर रहे थे ।
6. वह लडकी बचपन से टोकरियां बेच रही थी ।
7. राम 10 बजे से अपनी छत पर पतंग उडा रहा था।
8. किसान सुबह 5 बजे से खेत जोत रहे था ।
9. लड़कियाँ सोमवार से अपना गृह कार्य ठीक से कर रही थी ।
10. हम जून से रामायण देख रहे थे।
- He was donating blood to the needy for ten years.
- The police was catching the thief since yesterday.
- Modi was fighting elections for 5 years.
- The sun was always shining in the sky.
- The boys were taking bath in the river since last 5 days.
- The girl was selling baskets since childhood.
- Ram had been flying kites on his terrace since 10 o’clock.
- The farmer had been plowing the field since 5 in the morning.
- The girls were doing their homework properly since Monday.
- We were watching Ramayana since June.
1. राष्ट्रपति जी मार्च से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे थे ।
2. श्याम 10 जून से स्नान नहीं कर रहा था ।
3. अच्छे बच्चे परसो से सडक पर नहीं खेल रहे थे ।
4. प्रेरणा शनिवार से अपना पाठ याद नहीं कर रही थी ।
5. मेरे पिता 2 साल से क्रेडिट कार्ड नहीं रख रहे थे ।
6. मेरी मित्र रात से मुझे पत्र नहीं लिख रही थी ।
7. बन्दर 3 महीने से पेड पर नहीं चढ रहा था ।
8. सोहन 2 महीने से हमारे घर नहीं आ रहा था ।
9. वह लडका 14 जनवरी से पतंग नहीं उडा रहा था ।
10. चपरासी 5 दिन से स्कूल की घन्टी नहीं बजा रहा था ।
- The President had not been delivering a speech on the stage since March.
- Shyam had not been taking bath since 10th June.
- Good children had not been playing on the road since yesterday.
- Prerna had not been remembering her lesson since Saturday.
- My father was not holding credit card for 2 years.
- My friend had not been writing me a letter since night.
- The monkey was not climbing the tree for 3 months.
- Sohan was not coming to our house for 2 months.
- The boy had not been flying kite since 14th January.
- The peon had not been ringing the school bell for 5 days.
1. क्या सालो से पहाड़ो में ठंडी हवा चल रही थी ?
2. क्या तुम अगस्त से बगीचे में जा रही थी ?
3. क्या माधुरी 10 वर्षो से मधुर गीत गा रही थी ?
4. क्या सब छात्र कक्षा में पहले पीरियड से शोर मचा रहे थे ?
5. क्या सभी पंछी कल से आकाश में उड रहे थे ?
6. क्या मछली सुबह से पानी में तैर रही थी ?
7. क्या खिलाडी दिन से मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे ?
8. क्या ऋतिक कल से अपनी मम्मी से फोन पर बातचीत कर रहा था ?
9. क्या सुनार 10 साल से सोने की चैन बना रहा था ?
10. क्या बढई पिछले महीने से एक सुन्दर अलमारी बना रहा था ?
- 1. Was the cold wind blowing in the mountains for years?
- 2. Have you been going to the garden since August?
- 3. Had Madhuri been singing melodious songs for 10 years?
- 4. Were all the students making noise in the class from the first period?
- 5. Were all the birds flying in the sky since yesterday?
- 6. Had the fish been swimming in the water since morning?
- 7. Had the players been playing cricket in the ground since day one?
- 8. Was Hrithik talking to his mother on the phone since yesterday?
- 9. Was the goldsmith making gold chain for 10 years?
- 10. Had the carpenter been making a beautiful wardrobe since last month?
1. क्या अल्का 5 मिनट से एक मधुर गीत नहीं गा रही थी ?
2. क्या तुम 1997 से अस्पताल नहीं जा रहे थे ?
3. क्या ये विद्यार्थी सुबह से अपने गुरू का सम्मान नहीं कर रहे थे ?
4. क्या पिछले सोमवार से आसमान में सूरज नहीं चमक रहा था ?
5. क्या वह जुलाई से अँग्रेज़ी नहीं पढ़ा रही थी ?
6. क्या तुम कल से नहीं लड़ना चाह रहे थी ?
7. क्या ये लड़कियां सात महीने से क्रिकेट नहीं खेल रही थी ?
8. क्या तुमको 10 साल से कोई नहीं जान रहा था ?
9. क्या वह 2 दशक से वॉलीबॉल नहीं खेल रहा था ?
10. क्या वह अब 5 साल से यहाँ नहीं आ रहे था ?
- 1. Had Alka not been singing a melodious song for 5 minutes?
- 2. Have you not been going to the hospital since 1997?
- 3. Had these students not been respecting their Guru since morning?
- 4. Had the sun not been shining in the sky since last Monday?
- 5. Had she not been teaching English since July ?
- 6. Had you not been want to fight from yesterday?
- 7. Had these girls not been playing cricket for seven months ?
- 8. Had no one been knowing you for 10 years?
- 9. Had he not been playing volleyball for 2 decades?
- 10. Had he not been coming here for 5 years now ?
- वह 1990 से कहाँ जा रहा था ?
- राज को शाम से कौन पढा रहा था ?
- तुम अपना शुक्रवार से गृह कार्य कैसे खत्म कर रहे थे ?
- तुम 5 महीने से रात को कौन-सा सीरियल देख रहे थे ?
- राधा दोपहर से स्कूल कैसे जा रही थी ?
- गिलहरी शाम से पेड पर क्यों चढ रही थी ?
- तुम 15 मिनट से क्या चाह रहे थे ?
- तुम सुबह से क्या कर रहे थे ?
- वह परसो से उसे इस तरह क्यों देख रहे थे ?
- पंकज वहां 5 साल से क्या कर रहा था ?
- तुम पांच दिनों से अस्पताल क्यों नहीं जा रहे थे ?
- गुरू का सम्मान क्यों नहीं कर रहे थे ?
- तुम कल से किससे नहीं लड़ना चाह रहे थे ?
- तुमको पंद्रह सालो से वहां कौन नहीं जान रहा था ?
- तीन दिनों से वॉलीबॉल कौन नहीं खेल रहा था ?
- वह सुबह से यहाँ क्यों नहीं आ रहा थे ?
- तुम पिछले महीने से वहां किसे नहीं जान रहे थे ?
- राधिका कबसे स्कूल नहीं जा रही थी ?
- ईशा, यश और रंजन कबसे गृहकार्य कर रहे थे ?
- हम रविवार से क्यों झूठ बोल रहे थे ?
Where had he been going since 1990? Who had been teaching Raj since evening? How have you been finishing your homework since Friday? Which serial were you watching at night for 5 months? How had Radha been going to school since noon? Why had the squirrel been climbing the tree since evening? What have you been wanting since 15 minutes? what have you been doing since morning? Why had he been looking at her like this since yesterday? What was Pankaj doing there for 5 years? Why were you not going to the hospital for five days? Why were you not respecting the Guru?
With whom have you not wanted to fight since yesterday? Who was not knowing you there for fifteen years? Who had not been playing volleyball for three days? Why had he not been coming here since morning? Who were you not knowing there since last month? Since when has Radhika not been going to school? Since when have Isha, Yash and Ranjan been doing homework? Why had we been lying since Sunday?
- अमृत रात से अपना पाठ याद कर रहा था ।
- निहारिका शाम से एक मधुर गीत गा रही थी ।
- हिमांशु 11 बजे से घर जा रहा था ।
- वह कब से वाटर पार्क जा था ।
- मैं दसवीं कक्षा से सभी पुस्तक पढ़ रहा था।
- पुष्कर हमेशा से सड़क पर दौड़ रहा था ।
- तुम 2 साल से एक पत्र भेज रहे थे ।
- हम शुक्रवार से वीडियो गेम खेल रहे थे ।
- वह बचपन से झूठ नही बोल रही थी ।
- लता पिछले चार साल से एक मधुर गाना नही गा रही थी ।
- वह तीन मिनट से एक पत्र नही लिख रही थी ।
- मैं आठ घंटो से अपना काम नही कर रहा था ।
- वह उस दिन से छुपम छुपाई नही खेल रहा था ।
- सीता और राधा नो बजे से एक मधुर गीत गा रही थी ।
- तुम चार साल से एक कार नही खरीद रहे थे ।
- तुम कब से स्कूल नही जा रहे थे ।
- क्या शनि बुधवार से घर जा रहा था ?
- क्या वे तीनो खाना रात से खा रहे थे ?
- क्या राजा तबसे किताब पढ़ रहा था ?
- क्या अनुराग 12 महीनो से घर नही आ रहा था ?
- क्या वह 4 मिनट से एक पत्र नही पढ़ रहा था?
- क्या हम खो खो नही खेल रहे थे ?
- क्या वह सड़क पर ध्यान से चल रहा था ?
- क्या तुम्हारी दादी माँ तुमसे प्रेम कर रही थी ?
- तुम रोज स्कूल क्यों नही जा रहे थे ?
- वह यहां क्यों नहीं आ रहे थे ?
- हम खो खो क्यों नहीं खेल रहे थे ?
- वह सड़क पर क्यों नहीं दौड़ रहे थे ?
- तुम कौन-सी पुस्तक खरीद रहे थे ?
- रोहन रोज रोज कहाँ जा रहा था ?
- वे कितनी पेंसिलें खरीद रहा था ?
- तुम्हारे घर कौन आ रहा था ?
- तुमको कौन नहीं जान रहा था ?
- वॉलीबॉल कौन नहीं खेल रहा था ?
- वह अब यहाँ क्यों नहीं आ रहा था ?
- राम सोहन के साथ घूमने कब नहीं जा रहा था ?
- क्या वह एक नहीं पत्र लिख रहा था ?
- हम रोज क्यों नहीं नहा रहे थे ?
- क्या अच्छे बच्चे हमेशा सच नहीं बोल रहे थे ?
- क्या सोहन नहीं नहा रहा था ?
- वह झूठ क्यों नहीं बोल रहा था ?
- क्या वह बाजार में सामान बेचने नहीं जा रहा था ?
- क्या तुम रोज चाय नहीं पी रहे थे ?
- क्यों राजन लालू की दुकान से रोज सामान नहीं खरीद रहा था ?
- क्या रोहित रोज नहीं दौड़ रहा था ?
- क्या सुरेश रोज काम नहीं कर रहा था ?
- आकाश मॉल में क्या काम कर रहा था |
- राहुल कपडे धो रहा था |
- क्या आप टीवी देख रहे थे ?
- क्या वह बर्तन नहीं धो रही थी ?
ATTEMPT YOURSELF