Top 15 Freelancing Jobs & websites | टॉप 15 फ्रीलांसिंग जॉब्स वेबसाइट
Top 15 Freelancing Jobs & websites यदि आप भी Freelancing Jobs रिलेटेड वेबसाइट की खोज कर रहे हैं और आप एक freelancer है तो आप अपने टैलेंट से खूब सारा पैसा कमा सकते है।
आप ऐसे project के लिए apply कर सकते है जिसमें आपको रुचि हो या आप उस काम में professional हो ।
दोस्तों , बहुत सारी ऐसी वेबसाइट internet पे मौजूद है ,जिसके जरिए आप काम ढूंढ सकते हैं ।
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं top 15 freelancing jobs (home based jobs) website के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपना काम ढूंढ सकते है।

Freelancing क्या है?
Freelancing jobs घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है । आपको केवल अपने टैलेंट के हिसाब से freelance websites पर अपनी profile बनानी होगी।
फिर आपको अपने काम के हिसाब से पैसे बताने होंगे ,फिर आपको client के द्वारा दिए गए काम को पूरा करना होगा तभी आपको अपने काम के पैसे मिल जाएंगे।
Freelance website आपको वो सुविधा देती है जहां आप job के लिए apply भी कर सकते है और किसी को जॉब दे भी सकते है।
Top 15 Freelancing Jobs & websites list !
1. Toptal
Toptal is one of the Top 15 Freelancing Jobs & websites. यदि आप designer, developer ,finance expert इत्यादि में टैलेंटेड freelancer है तो आपके लिए Toptal freelancer website उत्तम है।
2. Peopleperhour
दोस्तों , PeopleperHour freelancer website दुनिया के सभी professional को उनके qualification के अनुसार उन्हें काम देता है ।
3. Fiverr
Fiverr एक बहुत ही लोकप्रिय freelancer website है । इस website पे आपको marketing , graphic designing, SEO, Content writing इत्यादि जैसे काम मिल सकते है ।
Fiverr आपको 250 से ज्यादा freelancing jobs category provide करती है । इसी लिए आपको यहां काम खोजने के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है ।
हालांकि ,आपको Fiverr अपने टैलेंट को बढ़ाने के लिए free में learning कोर्स भी प्रदान करती हैं ।
4. Aquent
दोस्तों ,यदि आप मार्केटिंग , और creative industries के लिए काम करना चाहते है तो आपके लिए Aquent freelancer website बिल्कुल सही है।
दोस्तों यदि आप experience और talented freelancer है तो आप Aquent में work तलाश कर सकते है।
5. Simply Hired
दोस्तों, simplyhired website की मदद से आप अपने शहर के आस पास के इलाके में job ढूंढ सकते है । जॉब ढूंढने के लिए आप अपना qualification से संबंधित resume भी इस website पे डाल सकते है ।
6. Hireable
दोस्तों hireable आपके लिए एक ऐसा प्लेटफार्म साबित हो सकता है जहां आपको freelancer job के ढ़ेर सारे मौके देता है ।
यदि आप अपने पसंदीदा जगह पर काम करना चाहते हैं तो job keyword टाइप करके इंटर दबा दें । यहां आपको कई सारे रिजल्ट देखने के लिए मिल जाएगा ।
7. TaskRabbit
यदि आप दैनिक जॉब की तलाश में है जैसे :- delivery वाला job, handyman job इत्यादि तो आप Taskrabbit website पे तलाश कर सकते हैं ।
8. Writer Access
यदि आपको writing job की तलाश है,तो इस काम कि तलाश के लिए writer Access एक बेहतरीन वेबसाईट है ।
इस website में कई तरह के writing job उपलब्ध है जैसे :- Article , tech paper, इत्यादी । ऐसे काम आप इस website के माध्यम से आसानी से खोज सकते हैं ।
9. College Recruiter
यदि आप एक स्टूडेंट है और नौकरी के खोज में इधर उधर भटक रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो सकता है ।
College Recruiter आप जैसे स्टूडेंट के लिए ही है जो college के बहुत सारे छात्रों को नौकरी प्रदान करती है ।
10. Freelancing
ये website आपको फोटोग्राफी , ग्राफिक डिजाइनर ,आदि जैसे freelance work को provide करता है। जो भी व्यक्ति freelance job को पसंद करते है उनके लिए ये freelancing website काफी मददगार साबित हो सकता है।
11. Cloudpeeps
यदि आप एक high profile freelancer है और आपके पास अनुभव है , तो आप Cloudpeeps पे अपने योगता के अनुसार काम खोज सकते है ।
हालांकि हर व्यक्ति cloudpeeps पे join नहीं कर पाता क्योंकि इसपे join हो पाना बहुत कठिन है ,लेकिन join हो जाने के बाद नौकरी आसानी से मिल जाती है ।
12. Service Scape
यदि आप editing और translating जैसे नौकरी के शौकीन है तो आपके लिए Service scape जैसी साइट best है ।
यदि आप टैलेंटेड के साथ-साथ अनुभवी हैं तो कुछ समय गुजरने के बाद पैसा कमाने के लिए एक बेहतरीन freelancer website है ।
13. Solid Gigs
दोस्तों Solidgigs website में आपको कई प्रकार के जॉब देखने के लिए मिलेगा । ये एक तरह का freelancing website है । बस आपको इस website में जॉब खोजने की जरुरत है ।
14. Flex jobs
दोस्तों कई लोग job की तलाश में इधर उधर भटक के गलत website का चुनाव कर लेते है और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
तो मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि आपको job खोजने के लिए Flex job website सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है ।
15. Upwork
यदि आप अपना carier एक freelancer के रूप में शुरू करना चाहते है तो Upwork आपके लिए एक अच्छी freelance website है ।
ये website freelancer को हर प्रकार की नौकरी के लिए पेशकश करता है । आप बहुत सारे client के लिए काम कर सकते हैं जैसे :- Dropbox, Microsoft आदि के लिए ।
यदि आप भी अपने सपने की आजादी और समय के आजादी के लिए नौकरी की खोज कर रहे है तो वैसे व्यक्ति एक बार freelancing website पे गौर अवश्य करें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Top 15 freelancing jobs website के बारे में बताया गया है , इस Website के जरिए आप अपना freelancing carrier को एक मुकाम तक पहुंचा सकते है ।
हालांकि , Freelancer बनना उतना भी आसान नहीं है जितना कि आप सोच रहें है । ऐसे कई सारे freelancer है जो कामयाब नहीं हो पाए । अगर आप इससे कुछ अलग करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें जिसमे हमने TOP 5 Online Jobs के बारे में बताया है !