second hand saman kaise beche
5 apps जिससे second hand सामान बेच कर पैसे कमा सकते हैं !
दोस्तों , ज्यादा तर लोग ये सोचते हैं की हम Second Hand सामान बेच कर पैसे कमा सकते है या नहीं , तो वैसे लोगों को मैं कहना चाहता हूँ की बिलकुल कमा सकते हैं ।
कई सारे internet यूजर की तरह आप भी second hand सामान खरीदने या बेचने के लिए इन्टरनेट का सहारा लेते है ।
लेकिन , आपको लगता होगा की second hand सामान खरीदने या बेचने के लिए olx वेबसाइट ही एक मात्र माध्यम हैं ।
ऐसा आप बिलकुल गलत सोच रहे है , ऐसी कई सारी वेबसाइट और Apps मौजूद है जिस पे आप second hand सामान खरीद सकते है और बेच कर पैसा कमा सकते हैं ।
ऐसे 5 apps है जिससे आप second hand सामान बेच कर पैसे कमा सकते हैं !
मैं आपको 5 ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ जिस पे आप olx के जैसा ही second hand सामान बेच सकते हैं जैसे :- car , tv , mobile इत्यादि बेच कर पैसा कमा सकते हैं ।
1. Quikr
दोस्तों , second hand सामान sale करने या purchasing करने के लिए Quikr एक प्रसिद्द App है । ये App बिकुल olx की तरह ही काम करता है जिसमे आप अपना सामान बेच सकते हैं ।
इसके बाद आप इसमें जॉब्स का भी खोज कर सकते हैं , इसमें आप यूजर और खरीदार से भी chatting के माध्यम से बात कर सामान के बारे में आवश्यक जानकारी ले सकते हैं ।
2. Cashify
दोस्तों , Cashify app की help से आप अपना second hand सामान बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
ये app इन्टरनेट पे मौजूद विश्वसनीय app में से एक है । इस app के माध्यम से आप कुछ खरीदते है तो आप instant payment भी कर सकते हैं ।
3. Zamroo
इस app में आपको कोई भी प्रोडक्ट पसंद आती है तो आप customer sell को call कर के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
सिर्फ यही ही नहीं आप प्रोडक्ट की कीमत भी decide कर सकते हैं । इस app के जरिए second hand सामान बेचा और ख़रीदा जा सकता है ।
इस app के जरिए यूजर को 70 % का डिस्काउंट भी मिल जाता है ।
4. Ebay
Ebay पर भी कई सारे यूजर second hand सामान खरीदते या बेचते है ।बाकी के अन्य apps से यूजर को अलग ये app पसंद आता है ।
इस app पे आपको कार , इलेक्ट्रॉनिक संबंधित सामान , कपड़ा इत्यादि जैसे सामान मिलते हैं ।
5. Coutloot
यदि आप अपना पुराने डिजाईन का कपड़ा बेच कर पैसा कमाना चाहते है , या सबसे सस्ता कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो Coutloot app आपके लिए बेस्ट app है।
इसको आप faishion reselling का प्लेटफार्म भी कह सकते हैं जिससे आप पुराने कपड़ों को बेच कर पैसा कमा सकते हैं ।