Blogging se paise kaise kamaye? ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ? (प्रति माह 95,000 कमाएँ)
Blogging se paise kaise kamaye: यदि आप भी इन्टरनेट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका Blogging हैं। कई ऐसे लोग है जो आज के समय में घर बैठे Blogging से लाखों रुपए का महिना कमा रहे हैं । उनके मन में सवाल ज़रूर उठता है की Blogging se paise kaise kamaye, Blogging kya hai, Blogging in hindi क्या है ? blogger कौन है ? Blog से पैसे कैसे मिलते हैं ?
यदि आप भी चाहते हैं घर बैठे Blogging से पैसा कमाना तो हम आपको बेहद आसान तरीका बताएंगे जिससे आप भी घर बैठे लाखों रुपए महिना कमा सकते है अपने खुद का ब्लॉग बना कर।
Blogging se paise kaise kamaye, इसके बारे में जानने से पहले आपको कुछ और छोटी-छोटी बातों का जानना आवश्यक है।
जिससे आगे चल कर आपको ब्लॉग बनाने में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नही होगी।
Blog क्या है?
जब हम अपने बुद्धि,विचार,और अनुभव को एक website के माध्यम से प्रकट करते है तो उसे ही ब्लॉग कहते हैं ।
आप इसके माध्यम से अपने ज्ञान, अनुभव को दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं ।
यदि आप भी blog बनाने का सोच रहें हैं तो आपको जिस भी क्षेत्र में रूचि हो तो आप उससे संबंधित अपना blog बना सकते हैं ।
यदि आप पेशे से डॉक्टर हैं तो आप health से संबंधित अपना ब्लॉग तैयार कर सकते हैं ।
कई लोग ऐसे है जिनको कुकिंग में ज्यादा दिलचस्पी होती है तो वैसे लोग cooking पे अपना blog बना सकते हैं ।
यदि आप beautician expert हैं तो आप एक blog बनाकर beauty टिप्स लोगों के साथ साझा कर सकती है ।
मेरे कहने का सीधा–सीधा अर्थ यही है की आपको जिस भी क्षेत्र में रूचि है आप उस क्षेत्र में अपना blog बना कर Internet के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं ।
दोस्तों , blog की एक ही खासियत है जो लोगों को दीवाना बनाती है , इसमें ख़ास बात यह है की आप अपना विचार, अनुभव इसके माध्यम से दुसरे लोगों के साथ शेयर तो करते ही हैं । बल्कि, इसके साथ–साथ घर बैठे पैसे भी कमाते हैं ।
ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए उम्र मायने नहीं रखता, बल्कि आप किसी भी उम्र में इसको शुरू कर सकते हैं ।
एक व्यक्ति ने 50 साल की उम्र में अपना ब्लॉग बनाया था वो आज महीने में लाखों रुपय कमा लेते हैं ।
इसमें किसी प्रकार का कोई limit नहीं है आप इसमें लाख क्या करोड़ों कमा सकते हैं ।
ज्यादा तर लोगों के Blogging करने के दो उद्देश्य होते हैं !
1. कुछ लोग blog इसलिए बनाते है की वे अपना अनुभव , ज्ञान ,आदि दूसरो के साथ शेयर कर सके वो पैसों की नहीं सोचते ।
2. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने ज्ञान , अनुभव को शेयर करके अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं ।
Blogger होता क्या हैं ?
अब तो आप जान ही गए होंगे की blog क्या होता है, अब हम जानेंगे की blogger होता क्या है ?
जो व्यक्ति अपना खुद का ब्लॉग बना के उस पर काम करता है तो उसको blogger कहते हैं।
Blog के benefits क्या हैं !
Blogging के एक फायदे नहीं है बल्कि कई सारे फायदे हैं जिनको एक-एक कर के बारीकी से बता पाना मुश्किल है ।
फिर भी मैं यहाँ आपको ब्लॉग के फायदे के बारे में बारीकी से बताने का कोशिश कर रहा हूँ ।
जिससे भविष्य में आपको Blogging करने में किसी प्रकार का कोई दीकत ना हो ।
1. Blogging का सबसे ज्यादा फायदा यह है की आप घर बैठे भी काम कर सकते हैं , इसके लिए आपको किसी भी जगह जाने की जरुरत नहीं है ।
2. यदि आप Blogging का काम करते हैं तो आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं होगा ।
यदि हम कहीं job कर रहें होते है तो किसी ना किसी प्रकार के दबाव में अवश्य रहते हैं लेकिन Blogging में ऐसा कुछ भी नहीं है ।
3. Blogging में काम करके आप जितना पैसा चाहें उतना कमा सकते हैं । कई लोग Blogging से ही लाखों महिना कमा लेते हैं ।
लेकिन ये इतना आसान भी नहीं होता । इसके लिए आपको बहुत परिश्रम करनी पड़ेगी हालांकि , इतना पैसा कमाना असंभव भी नहीं हैं ।
4. ये काम शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ investment करने की जरुरत नहीं हैं , बल्कि ये काम आप मुफ्त में भी शुरू कर सकते हैं ।
5. Blogging का काम करने में किसी तरह का खतरा नहीं , ऐसा बिलकुल नहीं है की आपके पैसे डूब रहे हैं । तो हमलोग ऐसा कह सकते हैं की इसमें केवल लाभ- ही लाभ हैं, किसी भी तरह का नुकसान नहीं हैं ।
6. यदि आगे चल कर आप इस काम को छोर भी देते हैं तो आपको पैसा आना रुकेगा नहीं , हालांकि नौकरी या buisness में ऐसा नहीं होता है ।
7. लम्बे समय तक जैसे जैसे आप ब्लॉग्गिंग करते जाते हैं तो आपका DA यानि DOMAIN AUTHORITY भी बढ़ता है जिससे आपकी रैंकिंग हाई होती है और आपके ब्लॉग पर Traffic और ज़्यादा आने लगता है ! और अगर ट्रैफिक ज़्यादा आएगा तो एअर्निंग भी उसी हिसाब से ज़्यादा हो जाएगी !
Blog और Website में क्या Difference हैं ?
कई लोगों के सवाल ये होते हैं की आखिर कार Blog और Website में क्या अंतर हैं ।
हालांकि Blog और Website में कुछ ज्यादा का अंतर नहीं हैं , अगर हम किसी भी Blog को वेबसाइट बोल देते हैं तो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला ।
यदि हम दोनों का अंतर देखे तो, ये बोल सकते हैं की सभी blog वेबसाइट हैं ,लेकिन हम ऐसा नही बोल सकते की सभी website ब्लॉग हैं बस केवल यही फर्क हैं दोनों में ।
हालांकि , Blog में आपको नियम बना कर लेख लिखने पड़ते है , और किसी भी Topic पे विस्तार पूर्वक जानकारी देने रहते हैं ।
लेकिन website में हमे बार बार लिखने की जरुरत नहीं बस एक बार में सभी जानकारी को update कर देते हैं ।
Blog से पैसे कैसे मिलते हैं ? Blogging se paise kaise kamaye?
यदि आप ऐसा सोच रहें हैं की Blog से पैसे कैसे मिलते हैं, या Blogging se paise kaise kamaye? तो इसका उत्तर बहुत ही आसान हैं । Blogging से पैसा लेना बहुत ही सरल है ।
इसके लिए आपको पहले Adsense में अपना account बनाना पड़ेगा । फिर आपको अपने bank Details Adsense को देनी होगी ।
जब कभी भी Adsense के पास आपके 100 dollar इक्कठा हो जाएंगे , तब adsense ये पूरा पैसा आपके बैंक account में transfer कर देगा ।
जिसे आप कभी भी अपने यूज़ के लिए निकाल सकते हैं । अब तो आपको समझ आ ही गया होगा की Blog से पैसे कैसे मिलते हैं ।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में blogging se paise kaise kamaye के बारे में देखा की किन तरीको से हम ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं ! इसमें हमने जाना की blog क्या होता है | blogger कौन होता है, Blog के benefits क्या हैं, Blog और Website में क्या Difference हैं, Blog से पैसे कैसे मिलते हैं ?
blogging के आलावा और भी बहुत साड़ी जॉब्स होती हैं जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं ! अगर आप जानना चाहते हैं इन् जॉब्स के बारे में तो इस आर्टिकल को पढ़िए – घर बैठे 5 Online Jobs (प्रति माह 80,000 कमाएँ)