मुहावरे

कुछ अति आवश्यक मुहावरे

मुहावरे

मुहावरे

अर्थ

अक्ल का दुश्मन

मूर्ख

नाक में दम करना

बहुत तंग करना

आँखों में धूल झोंकना

धोखा देना

आपे से बाहर  होना

क्रोध से अपने वश में न रहना

खूनचूसना

बहुत परेशान करना

चार चाँद लगाना

शोभा बढ़ाना

ईद का चाँद

बहुत कम दीखना

नमकमिर्च लगाना

बढ़ा-चढ़ाकर कहना

होश उड़ना

सुध-बुध खोना

चिकना घड़ा होना

कुछ भी असर ना होना

हाथ सांफ करना

ठगना / माल मारना

छक्के छुडा़ना

बुरी तरह पराजित करना

अंगअंग ढीला होना

बहुत थक जाना

मुँह में पानी आना

दिल/मन ललचाना

कान कतरना

बहुत चतुर होना

कान खाना

शोर करना/परेशान करना

कान खड़े होना

चौकन्ना होना

आँख मारना

इशारा करना

घी खिचड़ी होना

खूब मिल- जुल जाना

दाल गलना

बस न चलना

हवा लगना

असर पड़ना

अक्ल के घोड़े दौड़ाना

तरह-तरह के विचार करना

आँख चुराना

छिपना

खाक छानना

दर-दर भटकना

कान पर जूँ तक रेंगना

कुछ असर न होना

गले का हार

बहुत प्रिय होना

ईद का चाँद

बहुत दिनों बाद दिखाई देना

मुँह की खाना

हार मानना

मैदान छोड़ देना

हार मान लेना

दाँत खट्टे करना

बुरी तरह हराना

गले का हार

बहुत प्यारा

हवा से बातें करना

बहुत तेज दौड़ना

पानीपानी होना

लज्जित होना

आकाश से बातें करना

बहुत ऊँचा होना

अन्य उपयोगी मुहावरे

अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना

अपनी बड़ाई आप करना

आँख दिखाना

क्रोध से देखना, रोकना, धमकाना

आँख का तारा, आँख की पुतली

बहुत प्यारा

आँख का काजल चुराना

सफाई के साथ चोरी करना

आँखों में धूल झोंकना

सरे आम धोखा देना

आँखों पर चढ़ना

पसंद आ जाना

आखें फेर लेना

पहले जैसा व्यवहार न रखना

आँखें बिछाना

प्रेम से स्वागत करना

आँख में पानी होना

जोहना, बेशर्म होना

आँखों में खून उतरना

अत्यधिक क्रोध होना

आँखों में गड़ना

पसंद आना

आँखों में चरबी छाना

घमंड होना

आँखे लाल करना

क्रोध से देखना

आँखे सेंकना

दर्शन का सुख उठाना

ख़ाक छानना

भटकना

खरीखोटी सुनाना

भला-बुरा कहना

खून का प्यासा

जानी दुश्मन होना

खाक फाँकना

मारा-मारा फिरना

खाक में मिलना

सब कुछ नष्ट हो जाना

खापी डालना

खर्च कर डालना

खाने को दौड़ना

बहुत क्रोध में होना

खिचड़ी पकाना

गुप्त बात या कोई षड्यंत्र करना

खीरेककड़ी की तरह काटना

अंधाधुंध मारना-काटना

खुशामदी टट्टू

खुशामद करने वाला

खूँटा गाड़ना

रहने का स्थान निर्धारित करना

खूनपसीना एक करना

बहुत कठिन परिश्रम करना

खून के आँसू रुलाना

बहुत सताना या परेशान करना

खून सवार होना

बहुत क्रोध आना

खूनखच्चर होना

बहुत मारपीट या झगड़ा होना

 खून पीना

शोषण करना

ख्याली पुलाव पकाना

असंभव बातें करना

खेल बिगड़ना

काम बिगड़ना

खून ठण्डा होना

उत्साह से रहित होना या भयभीत होना

खोपड़ी खाना या खोपड़ी चाटना

बहुत बातें करके परेशान करना

खोपड़ी खाली होना

श्रम करके दिमाग का थक जाना

खोपड़ी पर लादना

किसी के जिम्मे जबरन काम मढ़ना

 खोदखोद कर पूछना

अनेकानेक प्रश्न पूछना

गले का हार होना

बहुत प्यारा

गड़े मुर्दे उखाड़ना

दबी हुई बात फिर से उभारना

गागर में सागर भरना

एक रंग -ढंग पर न रहना

गुल खिलना

नयी बात का भेद खुलना, विचित्र बातें होना

गिरगिट की तरह रंग बदलना

बातें बदलना

गाल बजाना

डींग हाँकना

गुस्सा पीना

क्रोध दबाना

गूलर का फूल होना

लापता होना

गुदड़ी का लाल

गरीब के घर में गुणवान का उत्पत्र होना

गुड़ गोबर करना

बनाया काम बिगाड़ना

 गुरू घंटाल

दुष्टों का नेता या सरदार

गंगा नहाना

अपना कर्तव्य पूरा करके निश्चिन्त होना

गजब ढाना

कमाल करना

गधे को बाप बनाना

काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना

गरम होना 

क्रोधित होना

गला काटना

 किसी की ठगना

गला पकड़ना 

किसी को जिम्मेदार ठहराना

गला फाड़ना

 जोर से चिल्लाना

गले पड़ना 

पीछे पड़ना

गाजरमूली समझना

 तुच्छ समझना

गुजर जाना 

मर जाना

गोबर गणेश 

मूर्ख

गाल बजाना

डींग मारना

गुड़ियों का खेल

सहज काम

घर का घाट का 

कहीं का नहीं

घाव पर नमक छिड़कना 

दुःख में दुःख देना

घोड़े बेचकर सोना

 बेफिक्र होना

घी के दीए जलाना 

अप्रत्याशित लाभ पर प्रसत्रता

घर बसाना 

विवाह करना

घात लगाना 

मौका ताकना

घाटघाट का पानी पीना 

हर प्रकार का अनुभव होना

घाव पर मरहम लगाना

 सांत्वना या तसल्ली देना

घास डालना

 सहायता न करना या बात तक न करना

घीदूध की नदियाँ बहना 

समृद्ध होना

घोड़े पर सवार होना

 वापस जाने की जल्दी में होना

घुटने टेकना 

हार या पराजय स्वीकार करना

घिग्घी बँध जाना 

डर के कारण आवाज न निकलना

चल बसना

 मर जाना

चार चाँद लगाना 

चौगुनी शोभा देना

चिकना घड़ा होना

 बेशर्म होना

चूड़ियाँ पहनना 

स्त्री की-सी असमर्थता प्रकट करना

चकमा देना 

धोखा देना

चाँदी ही चाँदी होना 

खूब धन लाभ होना

चादर देखकर पाँव पसारना 

आमदनी के अनुसार खर्च करना

चार सौ बीस 

कपटी एवं धूर्त व्यक्ति

चिराग लेकर ढूँढना 

बहुत छानबीन या तलाश करना

चुल्लू भर पानी में डूब मरना 

अत्यन्त लज्जित होना

चैन की वंशी बजाना 

सुख से समय बिताना

चिकने घड़े पर पानी पड़ना

उपदेश का कोई प्रभाव न पड़ना

छक्के छूटना 

बुरी तरह पराजित होना

छप्पर फाडकर देना 

बिना मेहनत का अधिक धन पाना

छक्के छुड़ाना

 हौसला पस्त करना या हराना

छाती पर मूँग दलना 

किसी को कष्ट देना

छिपा रुस्तम 

अप्रसिद्ध गुणी

जलती आग में घी डालना 

क्रोध बढ़ाना

जमीन आसमान एक करना 

बहुत प्रयास करना

जहर उगलना

 कड़वी बातें कहना या भला-बुरा कहना

जख्म पर नमक छिड़कना

 दुःखी या परेशान को और परेशान करना

जख्म हरा हो जाना

 पुराने दुःख या कष्ट भरे दिन याद आना

जबान में ताला लगाना 

चुप रहने पर विवश करना

जमीन पर पाँव पड़ना 

अत्यधिक खुश होना

जले पर नमक छिड़कना 

दुःखी व्यक्ति को और दुःखी करना

जेब गर्म करना 

रिश्वत देना

जबान में लगाम होना

बिना सोचे-समझे बोलना

झक मारना

 विवश होना

झण्डा गाड़ना 

अपना आधिपत्य स्थापित करना

टाँग अड़ाना 

अड़चन डालना

टस से मस होना

 कुछ भी प्रभाव न पड़ना

टुकड़ों पर पलना 

दूसरे की कमाई पर गुजारा करना

टेढ़ी खीर 

अत्यन्त कठिन कार्य

ठनठन गोपाल 

खाली जेब अथवा अत्यन्त गरीब

ठेंगा दिखाना 

इनकार करना

ठेस पहुँचना/लगना

 चोट पहुँचना

डकार जाना

 हड़प जाना

डींग मारना या हाँकना

शेखी मारना

डंका बजाना

 प्रभाव जमाना

डूबते को तिनके का सहारा

संकट में पड़े को थोड़ी मदद

ढील देना 

छूट देना

ढेर हो जाना 

गिरकर मर जाना

तूती बोलना 

बोलबाला होना

तारे गिनना 

चिंता के कारण रात में नींद न आना

तिल का ताड़ बनाना 

छोटी-सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना

तख्ता पलटना 

एक शासक द्वारा दूसरे शासक को हटाकर उसके सिंहासन पर खुद बैठना

तलवा या तलवे चाटना 

खुशामद या चापलूसी करना

तारीफ के पुल बाँधना

 अधिक प्रशंसा या तारीफ करना

तिनके का सहारा 

थोड़ी-सी मदद

तीस मारखाँ बनना 

अपने को बहुत शूरवीर समझना

थूक कर चाटना 

कह कर मुकर जाना

थाली का बैंगन होना

 ऐसा आदमी जिसका कोई सिद्धान्त न हो

थूथू करना

 घृणा प्रकट करना

दिन दूना रात चौगुना 

तेजी से तरक्की करना

दाल में काला होना

 संदेह होना

दौड़धूप करना 

बड़ी कोशिश करना

दूध का दूध और पानी का पानी कर देना 

पूरा-पूरा इन्साफ करना

 ईद का चाँद होना 

कभी-कभार दिखाई पड़ना

सों उंगलियाँ घी में होना 

खूब लाभ होना

दाँत पीसना

 बहुत क्रोधित होना

दाँत खट्टे करना 

परास्त करना, हराना

दाँतों तले उँगली दबाना 

दंग रह जाना

दिन में तारे दिखाई देना 

अधिक दुःख के कारण होश ठिकाने न रहना

दिनरात एक करना 

कठिन श्रम करना

धोबी का कुत्ता घर का घाट का 

जिसका कहीं ठिकाना न हो, निरर्थक व्यक्ति

धुन सवार होना 

लगन लगना

नौदो ग्यारह होना 

भाग जाना

नमकमिर्च लगाना 

बढ़ा-चढ़ाकर कहना

नाकों चने चबाना

 बहुत परेशान होना

पेट काटना 

अपने भोजन तक में बचत

पल्ला झाड़ना 

पीछा छुड़ाना

फूला समाना 

अत्यन्त आनन्दित होना

फूंकफूंक कर कदम रखना 

सोच-समझकर काम करना

बुद्धि पर पत्थर पड़ना

 अक्ल काम न करना

बाएं हाथ का खेल 

बहुत सुगम कार्य

भीगी बिल्ली होना 

डर से दबना

भैंस के आगे बीन बजाना 

वज्र मूर्ख के सामने बुद्धिमानी की बातें करना

भाग्य फूटना 

किस्मत बिगड़ना

भेड़ियाधसान होना

देखा-देखी करना

मीठी छुरी 

छली-कपटी मनुष्य

मगरमच्छ के आँसू 

दिखावटी सहानुभूति प्रकट करना

मैदान साफ होना

मार्ग में बाधा न होना

युक्ति लड़ाना

 उपाय करना

रंग जमना 

धाक जमना

रंग बदलना 

परिवर्तन होना

रंग में भंग पड़ना 

बिघ्न या बाधा पड़ना

राई से पर्वत करना या बनाना

 छोटे से बड़ा होना

लोहे के चने चबाना 

कठिनाई झेलना

लालपीला होना 

नाराज होना

विष उगलना 

कड़वी बात कहना

वीरगति को प्राप्त होना 

मर जाना

शैेतान की खाला 

बहुत ही दुष्ट स्त्री

शेखी बघारना/मारना 

अपनी झूठी प्रशंसा करना

सिक्का जमना 

प्रभाव जमना

सिर मुँड़ाते ही ओले पड़ना 

कार्यारम्भ में विघ्न पड़ना

हाथ पैर मारना 

काफी प्रयास 

हाथों के तोते उड़ जाना 

भौंचक्का या स्तब्ध हो जाना

हवा से बातें करना 

हवा की तरह तेज दौड़ाना

दो नाव पर पैर रखना 

अनिश्चित विचार का मनुष्य

नौदौ ग्यारह होना

 भाग जाना

हाथ सांफ करना

ठगना / माल मारना

Leave a Comment